Pandit for Sundarkand path Puja, Ramayana Paath, Hanuman Puja, Organize Sundarkand Paath, Onsite Puja by Vedic Pandits, Book Puja Services Online, Puja Packages, Puja Samagri, Book Pandits Online, Puja through Video Conferencing, Sundarkand Puja on Internet. Sundarkand is one of the most beautifully crafted chapters of the Hindu epic – Ramayana by Tulsidas.
There are total 7 Dohas in Sundarkand. Lord Shri Ram, along with Hanuman, Jamwant and the Vanar Sena commence the exploration of Sita and get stuck near a sea which seems impossible to cross. Hanuman utilizes his power of flying and crosses the sea to find Maa Sita. Lord Hanuman reaches Lanka and with the help of Vibhisana, Ravana’s brother discovers the Ashok Vatika, where Sita was kept locked by Ravana, the demon king of Lanka. Hanuman meets Sita and gives her his identification and mentions his link with Lord Ram.
The Sundarkand is the fifth chapter and the most blessed Kand of Ramayana. basically Sunderkand sings the praises of Shri Ram. Whoever hears it with devotion shall without any means be able to cross the ocean of life. Sunderkand is written by the revered poet Goswami Tulsidas. it is believed that reciting Sunderkand on a regular basis can help ward off evils, remove obstacles in path and bestows one with happiness and prosperity. It highlights how Lord Hanuman crossed the ocean and survived the obstacles during his journey to Lanka to find Sita Maa. Reciting Sunderkand does not only offer mental peace but also gives one the strength and determination to carry out their tasks.
Book Pandit for Sunderkand path in Pune. Book Pandit for sunderkand Puja in Pune, Book Pandit Online for Sunderkand Path at Best Price in Pune, Pandit for sunderkand Pooja in pune, Pandit for free sunderkand mandala in Pune, Pandit for benefits of sunderkand path at home in Pune, Pandit for sunderkand registration in Pune, Pandit for sunderkand for wealth In pune.
Sundarkaand describes the devotion and strength of Lord Hanuman and the victory of truth over the untruth & good over the bad. The chapter refers to every single character of the story who helped/loved and worshipped Lord Ram. The benefits of reciting Sundarkand every day include:
Pandit for Sundarkand path to Strength, fearlessness, and positivity is gained in pune.
Pandit for Sundarkand path to Evil energies are chased away from the surrounding in pune.
Pandit for Sundarkand path to Good thoughts are received pune.
Pandit for Sundarkand path to Long and healthy life in pune.
Pandit for Sundarkand path to Sincerity, devotion, and many other skills are developed.
Book Online Pandit for Sunderkand path Vrat Puja in Pune at Your Place in Just One Call – 8446272142/ 9225570387
Pandits Covered Societies:- Pandit for Sunderkand path Puje in Cosmos, Pandit for Sunderkand path Puje in IRIS, Pandit for Sunderkand path Puje in DEFFODILS, Pandit for Sunderkand path Puje in Gravellia, Pandit for Sunderkand path Puje in Jasminium, Pandit for Sunderkand path Puje in Roystonia Trillium, Pandit for Sunderkand path Puje in MAGARPATTA CITY, Pandit for Sunderkand path Puje in Magarpatta Annex HADAPSAR, Pandit for Sunderkand path Puje in AMANORA MALL, Pandit for Sunderkand path Puje in Futur Tower, Pandit for Sunderkand path Puje in Neo Tower, Pandit for Sunderkand path Puje in Trendy Tower, Pandit for Sunderkand path Puje in AMANORA PARK TOWN, Pandit for Sunderkand path Puje in KUMAR PICASSO, Pandit for Sunderkand path Puje in DSK SUNDERBAN, Pandit for Sunderkand path Puje in MANJRI GREENS, Pandit for Sunderkand path Puje in FLORIDA RIVERBANK Keshav Nagar, Pandit for Sunderkand path Puje in SALUNKHE VIHAR KONDHWA, Pandit for Sunderkand path Puje in MEGA CENTER, Pandit for Sunderkand path Puje in KALPATRU SERENITY, Pandit for Sunderkand path Puje in HADAPSAR, Pandit for Sunderkand path Puje in BRAHMA SOCIETY KONDHWA, Pandit for Sunderkand path Puje in MOHAMMADWADI, Pandit for Sunderkand path Puje in NINE HILLS NIBM ROAD, Pandit for Sunderkand path Puje in Nyati Equatorial, Pandit for Sunderkand path Puje in Pandit Covered Area:- Pandit for Puja covered MIDC BHOSARI, Pandit for Sunderkand path Puje in BELLA CASA, Pandit for Sunderkand path Puje in Tejowalay PIMPRI CHINCHWAD, Pandit for Sunderkand path Puje in CHAKAN PIMPLE SAUDAGAR PUNE Pandit for Puja covered PARK STREET, Pandit for Sunderkand path Puje in KUMAR PICADILY, Pandit for Sunderkand path Puje in Kalpataru Harmony, Pandit for Sunderkand path Puje inPride Purple Square, Pandit for Sunderkand path Puje in WAKAD, Pandit for Sunderkand path Puje in Song of Joy, Pandit for Sunderkand path Puje in Aditya Garden City, Pandit for Sunderkand path Puje in Air Castle, Pandit for Sunderkand path Puje in Akshara Elementa, Pandit for Sunderkand path Puje in Ashoka Medows, Pandit for Sunderkand path Puje in Atul Nagar , Pandit for Sunderkand path Puje in Bela casa in Pune.
Pandit For Puja IN BLUERIDGE, Pandit for Sunderkand path Puje in Blue ridge Tower, Pandit for Sunderkand path Puje in Mystique Megapolis, Pandit for Sunderkand path Puje in Kumar Primavera, Pandit for Sunderkand path Puje in MEGAPOLICE IN HINJEWADI, Pandit for Sunderkand path Puje in Suratwala Hinjewadi wakad, Pandit for Sunderkand path Puje in REGENCY MEADOWS Hinjewadi, Pandit for Sunderkand path Puje in BUSINESS SQUARE Hinjewadi Wakad Pune, Pandit for Sunderkand path Puje in
Pandit For FOREST TRAIL, Pandit for Sunderkand path Puje in Pride Purple Square HIGHLAND, Pandit for Sunderkand path Puje in SONGBIRDS BHUGAON, Pandit for Sunderkand path Puje in LAWASA, Pandit for Sunderkand path Puje in Park Express In Pune, Pandit for Sunderkand path Puje in BALEWADI, Pandit for Sunderkand path Puje in BANER, Pandit for Sunderkand path Puje in PEBBLES, Pandit for Sunderkand path Puje in BAVDHAN, Pandit for Sunderkand path Puje in TATHAWADE PUNE, Pandit for Sunderkand path Puje in HINJEWADI in PUNE. Pandit for Puja covered NANDED CITY, Pandit for Sunderkand path Puje in NandeCity Shubh Kalyan, Pandit for Sunderkand path Puje in Asawari, Pandit for Sunderkand path Puje in Madhuvanti, Pandit for Sunderkand path Puje in Lalit SINHAGAD RD PUNE, Pandit for Sunderkand path Puje in pune
Pandits Covered Area:- Pandit for Sunderkand path puja in Viman Nagar Pune, Pandit for Sunderkand path puja KHARADI in Pune, Pandit for Sunderkand path puja in CHANDAN NAGAR WADGAON SHERI Pune, Pandit for Sunderkand path puja in MAGARPATTA CITY Pune, Pandit for Sunderkand path puja in HADAPSAR FATIMA NAGAR KONDHWA Pune, Pandit for Sunderkand path puja in AMANORA CHAMBER MALL Pune, Pandit for Sunderkand path puja in RAM TEAKADI MIDC Pune, Pandit for Sunderkand path puja in KATRAJ Pune, Pandit for Sunderkand path puja in FURSUNGI Pune, Pandit for Sunderkand path puja in WADKHI Pune, Pandit for Sunderkand path puja in VISHRANTWADI DHANORI Pune, Pandit for Sunderkand path puja in YEROWADA KOREGAON PARk, BUND GARDEN Pune, Pandit for Sunderkand path puja in CAMP PETH AREA Pune, Pandit for Sunderkand path puja in WANOWARIE Pune, Pandit for Sunderkand path puja in MARKET YARD MUKUND NAGAR Pune, Pandit for Sunderkand path puja in SWARGATE PARWATI Pune, Pandit for Sunderkand path puja in KOTHRUD, WARJE Pune, Pandit for Sunderkand path puja in PIRANGUT Pune, Pandit for Sunderkand path puja in HINJEWADI, WAKAD Pune, Pandit for Sunderkand path puja in PIMPRI CHINCHWAD Pune, Pandit for Sunderkand path puja in AUNDH, BANER, SUTARWADI, BAVDHAN Pune, Pandit for Sunderkand path puja in SHIVA NAGAR KHADKI WAKDEWADI Pune, Pandit for Sunderkand path puja in BHOSARI Pune, Pandit for Sunderkand path puja in CHAKAN Pune, Pandit for Sunderkand path puja in Pune,
Average Star Rating: 5.0 out of 5 (10 vote)
If you finish the payment today, your order will arrive within the estimated delivery time.Satya House, Lane 1C, Khese Park, Viman Nagar, Airport Rd, Pune 411032
WhatsApp us
RamVeer Singh –
सुंदरकांड का पाठ कब और कैसे करना चाहिए?
सुंदरकांड की पूजा कैसे की जाती है?
सुंदरकांड पाठ में कितना समय लगता है?
घर में सुंदरकांड का पाठ करने से क्या होता है?
हिंदू धर्म में सुंदरकांड पाठ का विशेष महत्व होता है। सुंदरकांठ पाठ में भगवान हनुमान के बारे में विस्तार से बताया गया है। तुलसीदास द्वारा रचित सुंदरकांड सबसे ज्यादा लोकप्रिय और महत्वपूर्ण माना गया है। मान्यताओं के अनुसार जो भी व्यक्ति नियमित अंतराल में घर पर सुंदरकांड का पाठ करता है उसे प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त होता है। आइए जानते हैं सुंदरकांड का पाठ का इतना महत्व क्यों हैं और इसको करने की क्या है पूजा विधि?
vishal agarwal –
सुंदरकांड का महत्व
भगवान हनुमान जल्द प्रसन्न होने वाले देवता हैं। ये बल, बुद्धि और कृपा प्रदान करने वाले माने जाते हैं। सुंदरकांड का पाठ करने से व्यक्ति को जीवन में कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलते हैं। जो भी जातक प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ करता है उसकी एकाग्रता और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। सुंदरकांड का पाठ करने से व्यक्ति के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। ऐसे में उसके द्वारा किए जाने वाले किसी भी काम का परिणाम हमेशा सकारात्मक ही मिलता है। इसलिए हर घर में सुंदरकांड का पाठ अवश्य करने को बताया गया है। सुंदरकांड का नियमित पाठ करने से व्यक्ति के अंदर से नकारात्मक शक्तियां दूर चली जाती है।
सुंदरकांड पाठ करने का सही तरीका
– अगर आप विशेष फल की प्राप्ति के लिए सुंदरकांड का पाठ कर रहे हैं तो इसकी शुरूआत मंगलवार या शनिवार के दिन से करें।
-सुंदरकांड का पाठ शुरू करने से पहले स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
-सुंदरकांड का पाठ करने से पहले पूजा स्थल पर रखी हनुमानजी की मूर्ति की विशेष रूप से पूजा करनी चाहिए। साथ ही सीता-राम की मूर्तियां भी हनुमान जी पास रखें।
– हनुमानजी की पूजा फल-फूल, मिठाई और सिंदूर से करें।
– सुंदरकांड का पाठ शुरू करने से पहले गणेश वंदना बहुत जरूर करें।
– सुंदरकांड करते समय तुलसीदास द्वारा रचित रामचरितमानस की भी पूजा करनी चाहिए।
Nayan Narayan Dwivedi –
सुन्दरकाण्ड, तुलसीदास जी द्वारा रचित श्री रामचरित मानस का ही एक अध्याय है | जिसमें हनुमान जी की सफलता का वर्णन किया गया है | हनुमान जी को प्रसन्न करने के बहुत से उपाय है जिनमें सुंदरकाण्ड पाठ द्वारा उनका स्मरण करना सबसे अधिक प्रभावी माना गया है | ऐसा माना गया है कि जो लोग लगातार 41 सप्ताह तक हर मंगलवार के दिन सुंदरकाण्ड का विधिवत पाठ(Sunderkand Path Vidhi) पूर्ण श्रद्धा के साथ करते है उनके बड़े से बड़े कार्य सिद्ध होते है व हनुमान जी से विशेष आशीर्वाद की प्राप्ति होती है |
सुंदरकाण्ड पाठ करने से जातक को मानसिक शांति मिलती है | घर से हर प्रकार की नकारात्मक उर्जा दूर होने लगती है | ऐसे व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ने लगता है | सुंदरकाण्ड पाठ स्वयं में अद्भुत शक्ति रखने वाला है जो जातक नियमित रूप से यह पाठ करता है वह हनुमान जी की कृपा से ऊपरी बाधाओं से पीड़ित रोगी को ठीक करने में सक्षम होने लगता है | किसी भी शुभ कार्य को शुरू करने से पूर्व सुंदर काण्ड पाठ करना लाभकारी माना गया है |
संकट किसी भी प्रकार का हो चाहे वह ऊपरी बाधा से सम्बंधित हो या फिर असाध्य रोग से सम्बंधित, सुंदर काण्ड पाठ के नियमित प्रयोग से सभी संकट दूर होने लगते है | ऐसा जातक सभी प्रकार से सुख प्राप्त करता है व सदैव प्रसन्न रहता है | पारिवारिक कलह, रोग से मुक्ति, नकारात्मक शक्ति से छुटकारा, व्यवसाय में उन्नति सभी में सुंदरकाण्ड पाठ करने से लाभ मिलता है |
सुंदर काण्ड पाठ करने की विधि : –
सुंदर काण्ड पाठ को मंगलवार, शनिवार या फिर श्रावण मास में प्रतिदिन करना शुभ माना गया है | सुंदर काण्ड पाठ पूर्ण करने में लगभग 2 घंटे का समय लगता है इसलिए शांत बैठकर पूर्ण श्रद्धा के साथ सुंदर काण्ड का पाठ करना चाहिए | पाठ करते समय ध्यान भगवान श्री राम और हनुमान जी के चरणों में रखे | दो विधि से आप सुंदर काण्ड पाठ को कर सकते है : 1) सम्पूर्ण पूजा विधि : – इस विधि में सुंदर काण्ड पाठ करने से पूर्व सभी देवों का आव्हान किया जाता है | इस विधि को आप किसी जानकार पंडित के माध्यम से ही पूर्ण करा सकते है | 2.) सरल पूजा विधि : – सुंदर काण्ड पाठ करने की यह बहुत ही सरल विधि है आइये इस विधि के विषय में विस्तार से जानते है :
सुंदर काण्ड पाठ करने की सरल विधि : –
पूर्व दिशा में एक चौकी की स्थापना करें | चौकी पर लाल कपड़ा बिछाए | अब राम दरबार की फोटो या हनुमान जी की फोटो चौकी पर स्थापित करें | चौकी एक सामने आसन बिछाकर बैठ जाये | निम्न सामग्री को अपने पास रख ले : एक पात्र में जल , धुप , दीपक , पुष्प, चावल , मीठा(प्रसाद) , रोली और राम चरित मानस | अब पहले घी का दीपक प्रज्वल्लित करें व धुप आदि लगाये | अब राम दरबार फोटो में सभी देवों को तिलक करें | रामचरित मानस को तिलक करें | अक्षत अर्पित करें | पुष्प अर्पित करें और मीठा अर्पित करें , जल के छीटें लगायें (Sunderkand Path Vidhi)|
अब दायें हाथ में थोडा जल लेकर इस प्रकार से संकल्प ले : – ॐ श्री विष्णु -ॐ श्री विष्णु – ॐ श्री विष्णु , हे परमपिता परमेश्वर मैं( अपना नाम बोले) गोत्र(अपना गोत्र बोले) अपने ——कार्य की सिद्धि हेतु सुंदर काण्ड पाठ करने का कार्य कर रहा हूँ मेरे कार्य में मुझे पूर्णता प्रदान करें, ऐसा कहते हुए जल को नीचे जमीन पर छोड़ दे और बोले – ॐ श्री विष्णु -ॐ श्री विष्णु – ॐ श्री विष्णु |
अब आप पहले गणेश जी के स्तुति मंत्र द्वारा उनका स्मरण करें | फिर अपने पित्र देव का स्मरण करें | अब आप तीन बार भगवान श्री राम का नाम ले | इसके बाद हनुमान जी के स्तुति मंत्र द्वारा हनुमान जी का स्मरण करें |
इतना करने के उपरान्त अब आप सुंदर काण्ड का पाठ आरम्भ कर सकते है | सुंदर काण्ड पाठ बिना अशुद्धि के लयबद्धता के साथ मध्यम स्वर में करना चाहिए | बीच-बीच में दोहे पूर्ण होने पर ” राम सिया राम सिया राम जय जय राम ” या मंगल भवन अमंगल हारी, द्रवहु सु दशरथ अजिर बिहारी || इस प्रकार से बीच- बीच में अधिक से अधिक भगवान श्री राम का स्मरण करना चाहिए | ध्यान दे जितना अधिक आप सुंदरकाण्ड के समय भगवान श्री राम का नाम लेंगे उतना ही अधिक लाभ मिलेगा | सुंदर काण्ड पाठ(Sunderkand Path Vidhi) पूर्ण होने पर हनुमान चालीसा और हनुमान जी व राम जी की आरती करें और प्रसाद ग्रहण करें व प्रसाद सभी में वितरित करें |
shyam Babu –
सुंदरकांड पाठ की अनंत महिमा
शुभ अवसरों पर गोस्वामी तुलसीदासजी द्वारा रचित श्रीरामचरितमानस के सुंदरकांड का पाठ किया जाता है। शुभ कार्यों की शुरुआत से पहले सुंदरकांड का पाठ करने का विशेष महत्व माना गया है। किसी व्यक्ति के जीवन में ज्यादा परेशानियां हो, कोई काम नहीं बन पा रहा हो या फिर आत्मविश्वास की कमी हो या कोई और समस्या हो, सुंदरकांड के पाठ से शुभ फल प्राप्त होने लग जाते हैं।
सुंदरकांड के पाठ से हनुमानजी प्रसन्न होते हैं। सुंदरकांड के पाठ में बजरंगबली की कृपा बहुत ही जल्द प्राप्त हो जाती है। जो लोग नियमित रूप से सुंदरकांड का पाठ करते हैं, उनके सभी दुख दूर हो जाते हैं। इसी वजह से सुंदरकांड को हनुमानजी की सफलता के लिए याद किया जाता है। सुंदरकांड एकमात्र ऐसा अध्याय है जो श्रीराम के भक्त हनुमान की विजय का है। यह आत्मविश्वास और इच्छाशक्ति बढ़ाने वाला पाठ हैं।
सुंदरकांड के पाठ से व्यक्ति को मानसिक शक्ति प्राप्त होती हैं, किसी भी कार्य को पूर्ण करने के लिए आत्मविश्वास मिलता है। हनुमानजी की पूजा सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाली मानी गई है। बजरंगबली बहुत जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता हैं, शास्त्रों में इनकी कृपा पाने के कई उपाय बताए गए हैं और इन्हीं उपायों में से एक उपाय सुंदरकांड का पाठ करना है। हनुमानजी को जल्द प्रसन्न करने के लिए सुंदरकांड का पाठ किया जाता है और इस पाठ को करने वाले व्यक्ति के जीवन में खुशियों का संचार होने लगता है।
सुंदरकांड : हनुमान जी की स्तुति
सुन्दरकाण्ड श्री हनुमान जी की स्तुति है। सुन्दरकाण्ड का पाठ करने से पहले ये मन में विश्वास रखे कि जैसे, हनुमानजी ने श्री राम जी के सब काज संवारे हमारे भी सब कष्ट हरेंगे। सुंदरकांड में तीन श्लोक, साठ दोहे तथा पांच सौ छब्बीस चौपाइयां हैं । साठ दोहों में से प्रथम तीस दोहों में विष्णुस्वरूप श्री राम के गुणों का वर्णन है । सुंदर शब्द इस कांड में चौबीस चौपाइयों में आया है ।
कैसे करें सुंदरकांड का पाठ
– सुंदरकांड का पाठ करने से पहले भक्त स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
– हनुमानजी और श्री राम की फोटो या प्रतिमा पर पुष्पमाला चढ़ाकर दीप जलाये और भोग में गुड चन्ने या लड्डू का भोग अर्पित करे।
– पाठ शुरू करने से पहले सबसे पहले श्री गणेश की पूजा करे फिर अपने गुरु की , पितरो की फिर श्री राम की वंदना करके सुन्दरकाण्ड का पाठ शुरू करे।
– पूर्ण करने में ही ध्यान दे।
– पाठ खत्म होने के बाद श्री हनुमान आरती और श्री राम जी आरती करे और पाठ में भाग लेने वालो को आरती और प्रसाद दे ।
– सुन्दरकाण्ड प्रारम्भ करने के पहले हनुमानजी व् राम चन्द्र जी का आवाहन जरूर करें।
– जब सुन्दर कांड समाप्त हो जाये तो भगवान को भोग लगा कर ,आरती करके ,उनकी विदाई भी करें।
– पाठ होने के बाद सुंदरकांड को लाल कपड़े में श्रद्धापूर्वक लपेटकर पूजा स्थान पर रख दें।
manoj chaube –
सुंदर कांड के पाठ से लाभ , तरीका और नियम – Sundar Kand
सुंदर कांड तुलसीदास जी रचित श्रीरामचरितमानस का वह हिस्सा है जिसमे हनुमान जी की महिमा बताई गई है। शुभ अवसर पर सुंदरकांड sundarkand का पाठ किया जाता है। माना जाता है कि सुन्दर कांड का पाठ करने से मनुष्य के सब कष्ट दूर होते हैं तथा मनोकामना पूर्ण होती है।
सुंदरकांड में तीन श्लोक , सात दोहे और पांच सौ छब्बीस चौपाइयां हैं। वैसे तो सुंदर कांड का पाठ किसी भी दिन किया जा सकता है लेकिन मंगलवार तथा शनिवार के दिन सुन्दर कांड का पाठ करना विशेष फलदायी माना जाता है।
हनुमान जी जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता हैं। ऐसा माना जाता है की हनुमान जी कलियुग में भी धरती पर विचरण करते हैं। सुंदर कांड के पाठ से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है तथा जीवन में खुशियों का संचार होने लगता है। यदि एक दिन में सुंदरकांड का पाठ पूरा ना हो पाए तो एक दिन में सात , ग्यारह या इक्कीस चौपाई करके भी सुंदर कांड का पाठ पूरा किया जा सकता है
सुंदरकांड के पाठ करने से लाभ
वैसे तो प्रभु की भक्ति के लाभ असीमित होते हैं। सुंदरकांड का पाठ करके हनुमान जी की भक्ति और स्तुति करने से कुछ विशेष लाभ मिल सकते हैं जो इस प्रकार हैं –
— अकारण किसी काम में आ रही अड़चन या परेशानी दूर हो जाती हैं।
— सुंदर कांड का पाठ करने या सुनने से मानसिक शक्ति में वृद्धि होती है।
— जीवन में आ रही अत्यधिक परेशानियाँ कम हो जाती हैं।
— आत्म-विश्वास की कमी या इच्छा शक्ति में कमी दूर होती है।
— सुंदरकांड के मंगलाचरण का रोजाना पाठ करने से व्यापार और नौकरी में तरक्की होती है।
— सुंदर कांड के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करने से धन धान्य में बढ़ोतरी होती है।
— सुंदर कांड का पाठ करके एक जटा युक्त नारियल अपने ऊपर से सात बार उतार कर हनुमान जी के मंदिर में चढ़ाने से राहू की शांति होती है। इस नारियल पर सरसों या तिल का तेल छिड़क कर चढ़ाने से शनि का प्रकोप शांत होता है।
मन में यह विश्वास रखकर कि जैसे हनुमान जी ने श्रीराम के काज संवारे , वैसे ही हमारे भी संवारेंगे, सुंदर कांड का पाठ करना चाहिए। सुंदर कांड के पाठ की विधि इस प्रकार है –
— स्नान आदि से निवृत होकर स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
Vaishali Devrath –
thanks guruji
Bahut bahut dhanyabad
Pune City me sunderkand path easly kar paye
RamVeer Singh –
सुंदरकांड का पाठ करने वाले भक्त को हनुमान जी बल प्रदान करते हैं। उसके आसपास भी नकारात्मक शक्ति भटक नहीं सकती। यह भी माना जाता है कि जब भक्त का आत्मविश्वास कम हो जाए या जीवन में कोई काम ना बन रहा हो, तो सुंदरकांड का पाठ करने से सभी काम अपने आप ही बनने लगते हैं
Shyam Sumant –
We are pleasure
सत्यम मिश्रा –
Site bahut hi achhi
Service is good 👍👍👍
अचार्य अनुज कुमार पांडे –
They are a group of the pandit Ji and their specialist in Sunderkand part and bhajan kirtan